Thursday, September 17

हरियाणा के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

चंडीगढ़ ,17 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की कामना की है। उन्होनें कहा कि वे स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहे।  राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश सामाजिक समानता व समग्र विकास के महान उद्देश्यों को प्राप्त करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री ने भारत के जीवन मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है।
    उन्होनें कहा कि मोदी जी एक मजबूत, सुरक्षित व आत्मनिर्भर भारत के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम कर रहे हैं। पहले स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत कार्यक्रम चलाकर देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कोरोना महामारी काल के दौरान प्रधानमंत्री ने लोकल को वोकल और ग्लोबल बनाने का जो मंत्र दिया है, उससे देश ने आत्मनिर्भरता की और कदम रखे हैं। उनके इस मंत्र से देश और सुदृढ़ होगा।

No comments:

Post a Comment