Monday, September 7

बठिंडा में अकाली दल के उपप्रधान की हत्या

बठिंडा, 07 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब के बठिंडा में शनिवार रात यूथ अकाली दल के उपप्रधान की हत्या कर दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक गुरजीत रोमाणा ने इसकी पुष्टि की है। मृतक सुखनप्रीत संधू (23) बठिंडा की लाल सिंह बस्ती का निवासी था। पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला ने हत्या की जांच उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है। 
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कारवाई शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment