Monday, September 21

चम्बा में भनेरा खड्ड में दो युवकों की डूबकर मौत

  
चम्बा ,21 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में रविवार भनेरा खड्ड में दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी। 

मृतकों की पहचान हरदासपूरा निवासी रोहित (20 ) तथा तुषार (19 ) के रूप में हुई है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक खड्ड में नहाने उतरे थे और गहरे पाने में डूब गए ।  घटना की सूचना पाकर सुल्तानपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रमीणो के मदद से युवकों को खड्ड से बाहर निकल कर चम्बा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया ,जहाँ चिकित्स्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।   

No comments:

Post a Comment