Sunday, September 20

प्रदेश में रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के प्रयास, गोविन्द ठाकुर

शिमला , 20 सितम्बर (3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के शिक्षा व भाषा एवं कला संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में  रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।


    श्री ठाकुर ने कल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में कहा कि पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों के संचालन के लिए जीपीएस ट्रैकिंग जैसी प्रणाली का उपयोग किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य को आसानी से किया जा सके।उन्होंनेे कहा कि पर्यटन विभाग शीघ्र ही साहसिक गतिविधियों का संचालन करवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। 


No comments:

Post a Comment