Thursday, September 17

डमटाल में एक किशोर का शव बरामद

काँगड़ा ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के इंदोरा उपमंडल के डमटाल में आज एक किशोर का शव बरामद पुलिस ने बरामद किया है ।मृतक की पहचान वड़ा खाना गाँव के विशाल (17 )के रूप में हुयी है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
   घटना का पता उस समय चला जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी एक खड्ड के पास एक युवक पड़ा हुआ है । डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।  मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि विशाल कल से घर से वापिस नहीं लौटा था ।  पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।     

No comments:

Post a Comment