Sunday, September 6

झमेतर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कांगड़ा, 06 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में लंबागांव पुलिस थाना के अंतर्गत  बालकरुपी के झमेतर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।
  मृतका की पहचान ईशा कटोच(25) के रूप में हुई है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचरुखी के टिक्कर इदौरा गांव की ईशा की शादी जनवरी 2019 में झमेतर गांव के अजय कटोच से हुई थी।उसकी एक छह माह की बच्ची भी है और वह बीएससी बी-एड कर रही थी। 
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिजन विलाप कर रहे हैं और मृतका के शरीर पर चोट के  निशान भी नजर आ रहे हैं। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर  हत्या का आरोप लगाया है।मृतका के पिता प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया कि ईशा के  साथ उसका पति और सास मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
  लंबागांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए राजिद्र प्रसाद मैडिकल कालेज अस्पताल टांडा भेज दिया है। 

No comments:

Post a Comment