Tuesday, June 15

लीची और आम की नीलामी 17-18 को

हमीरपुर, 15 जून(3आईन्यूज) उद्यान विभाग ने बडियाना स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान में तैयार लीची की फसल और फल पौधशाला दियोट तथा फल पौधशाला दियोटसिद्ध की आम की फसल की नीलामी की तिथियां तय कर दी हैं।

  विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरएल संधू ने बताया कि बडियाना में लीची की फसल की नीलामी 17 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी। इसी दिन दोपहर एक बजे दियोट में आम की फसल की नीलामी होगी। फल पौधशाला दियोट सिद्ध में आम की फसल 18 जून को दोपहर 11 बजे नीलाम की जाएगी। उपनिदेशक ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी या अन्य लोगों को लीची के लिए 500 रुपये और आम के लिए एक-एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। बोली में सफल न होने वाले व्यापारियों को यह धरोहर राशि नीलामी के तुरंत बाद वापस कर दी जाएगी। सफल बोलीदाता को फसल की आधी धनराशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। अगर वह यह धनराशि जमा नहीं करवाता है तो उसकी अग्रिम धनराशि जब्त कर दी जाएगी। उसे नीलामी की राशि का एक प्रतिशत भाग मंडी समिति ऊना के सचिव के नाम जमा करवाना होगा। फल तोड़ते समय अगर पेड़ों को कोई नुक्सान पहुंचता है तो उसकी कीमत भी ठेकेदार से वसूल की जाएगी।
  बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी किसी भी दिन फसल का निरीक्षण कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित सभी नियमों और शर्र्तों की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment