पालमपुर, 21 जून (3 आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिये 20 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गयी है और संस्थान बेहतर तथा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री परमार ने आज थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर कहा कि सिविल अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिये आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड वायरस से ग्रसित लोगों को राहत के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह, रझूँ, दरंग, फरेड, मरांडा, सुलाह, नानाओं तथा जेंद को एक-एक अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र चंबी, भदरोल, बलोटा, घराणा, सपडूहल, पुन्नर, बोदा, सलोह और घनेटा में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment