Tuesday, June 29

पंजाब के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी ,केजरीवाल

चंडीगढ़ , 29 जून (3आईन्यूज)आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज यहाँ चंडीगढ़ दौरे पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा किअगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव  मेंअगर  उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है पंजाब के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी । 

उन्होंने अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि  यह केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं। उन्होंने कहा कि आप सरकार सत्ता में आने पर हम मुफ्त बिजली सुनिश्चित करेंगे और घरेलू आपूर्ति श्रेणी के उपभोक्ताओं के लंबित बिलों को माफ़ किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा, मुझे विश्वास है कि ये घोषणा खासकर महिलाओं के लिए उपयोगी होगी  ।उन्होंने कहा कि बिजली मुफत देने में तीन से चार साल का समय लगेगा।

   श्री केजरीवाल ने कहा कि हमने छह साल में दिल्ली में ऐसा किया है जहां लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है ।  उन्होंने कहा कि यह जादू ही हम कर सकते हैं  ।उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन  यहाँ नेक नीयत वाली सरकार का अभाव है।

 इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रभारी व दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह  , सह प्रभारी राघव चड्ढा व पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment