Wednesday, June 9

 #गग्गल_में_एक_युवक_ने_भाई -भाभी को मारी गोली

काँगड़ा ,09 जून (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के गग्गल थाना के अंतर्गत केटलु गाँव में आज एक युवक ने अपने भाई -भाभी को गोली मार दी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पवन ने अपने बड़े भाई और भाभी को गोली मार दी ,जिसमें उसके भाई की मौत हो
गयी ।गंभीर रूप से घायल महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है ।गग्गल थाना प्रभारी मेहरदीन ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment