Wednesday, June 30

ककरू, कुठेड़ा, भड़मेली में एक जुलाई को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर ,30 जून (3आईन्यूज) विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते एक जुलाई को सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुथान, रोपा, स्वाल, देई का नौण, सूल और साथ लगते अन्य क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।


  सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


No comments:

Post a Comment