Thursday, July 8

वीरभद्र सिंह का निधन,तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

शिमला ,08 जुलाई ( 3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह( 87 ) का आज निधन जो गया ।  

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने आज यह जानकारी है।वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । 

     गौरतलब है की वीरभद्र सिंह दो बार कोरोना संक्रमित  हुए थे और कोरोना से जंग जीती थी।

 प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है ।  प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के सम्मान में 8 जुलाई से 10 जुलाई, तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस अवधि के दौरान किसी प्रकार के सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। आवश्यक सेवाओं से संबधित विभागों के अतिरिक्त राज्य सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम और स्वायत्त संस्थान 8 जुलाई को बन्द रहेंगे।

No comments:

Post a Comment