सिरमौर , 14नवंबर (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल जिला सिरमौर की रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में 162 करोड़ रुपये लागत की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।
श्री ठाकुर ने नौहराधार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए नौहराधार में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने हरिपुरधार में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, हरिपुरधार में 33 के.वी. सब-स्टेशन, चारना में 132 के.वी. सब-स्टेशन और अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने संगड़ाह देवरघाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पन्याली को राजकीय उच्च पाठशाला में, राजकीय उच्च पाठशाला नेहसवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा चारना स्थित पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
श्री ठाकुर ने गटाधार में जल शक्ति के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, अरट में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगधार में तीन नए ट्रेड आरम्भ करने तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह हरिपुरधार में तीन अतिरिक्त कमरें निर्मित करने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment