हमीरपुर 25 नवंबर(3आई न्यूज़ ) हजिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते 27 नवंबर को मट्टनसिद्ध, दोसडक़ा, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी, पुलिस लाइन, जाइका, कुटिया, अणु कलां, प्रताप गली और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
No comments:
Post a Comment