Thursday, November 18

नादौन में ड्राईविंग टैस्ट 29 और वाहनों की पासिंग 30 को

हमीरपुर, 18 नवंबर।(3आईन्यूज) क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने इस माह नादौन में आयोजित किए जाने वाले ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग की तिथियां तय कर दी हैं।
  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वरिंद्र शर्मा ने बताया कि नादौन में ड्राईविंग टैस्ट 29 नवंबर को लिए जाएंगे, जबकि वाहनों की पासिंग 30 नवंबर को होगी। शाम चार बजे के बाद वाहनों की पासिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित वाहन मालिकों और ड्राईविंग टैस्ट के आवेदकों से उक्त तिथियों को टैस्ट या पासिंग के लिए उपस्थित होने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment