Tuesday, November 30

होशियारपुर में 32 स्कूली बच्चे कोरोना पाजिटिव

होशियारपुर ,30 नबंवर(3 आईन्यूज)  पंजाब के जिला होशियार पुर के  गांव पलाहड के सरकारी स्कूल में 32 विद्यार्थी करोना पाजिटिव पाये गये हैं। 
   जिला मजिस्ट्रेट नवनीत कौर वल ने कहा कि  प्रशासन ने इस गांव को रैड जोन घोषित किया है और हालात सामान्य होने तक स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं। 
   गौरतलब है कि पिछले दिनों स्कूल के एक अध्यापक को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद अहतियातन बच्चों के खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गये जिसमें 32 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। 
    

No comments:

Post a Comment