युवती की पहचान जिला परिषद की सदस्य कविता कांटू (26) के रूप में की गई है।वह समहरहिल सांगटी में रहती थी। पुलिस ने कविता का शव पेड़ की टहनी पर दुपट्टे से लटका पाया जिसके घुटने जमीन के साथ लग रहे थे ।
शिमला की एसपी मोनिका ने हादसे की पुष्टि की है।
पुलिस ने कविता के कमरे से एक चिट भी पुलिस को मिला है, जिसमें लिखा, Sorry to everyone, Love you Dad! एसपी ने कहा कि यह आत्महत्या है या हत्या जांच के बाद पता लगेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment