Sunday, December 19

ज्वाली के गाँव भलाड के शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


काँगड़ा ,19 दिसंबर (3आई न्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला के उपमंडल जवाली की ग्राम पंचायत भलाड का एक जवान  ओंकार सिंह(51)कल अमृतसर के तरनतारन में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हो गया।

    ओंकार सिंह अमृतसर तरनतारन में 103 बीएसएफ बटालियन में तैनात था। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गए है।

   शहीद की देह आज  तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंची और पुरे सम्मान के साथ पैतृक श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 विधायक अर्जुन ठाकुर, थाना प्रभारी सुरिंद्र सिंह, पंचायत प्रधान मंगल सिंह तथा समाजसेवी अंशु चौधरी और  सैकड़ों लोगों ने शहीद को  श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।  

 

No comments:

Post a Comment