Sunday, December 12

मंडी में कार खाई में गिरी,दो की मौत

  मंडी, 12 दिसंबर (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में  आज एक कार के  खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
    पुलिस के अनुसार मंडी जिला के कोटली उपमंडल के लागधार पंचायत में बारात की धुंध होने के कारण खाई में गिर गई,जिसमें दूल्हे के नाना की मौत हो गई। 
   घायलों को उपचार के लिए मंडी अस्पताल में  भर्ती कराया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। 

No comments:

Post a Comment