Friday, December 17

दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत

मोहाली, 17 दिसंबर (3आईन्यूज) पंजाब में  मोहाली के डेराबस्सी थाने के गांव जनेतपुर के पास डेराबस्सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात एक कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही कार से जा टकराई जिसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि  तीन अन्य घायल हो गये। 
    दुर्घटना में हरजीत कौर धामी (56), पुत्रवधू शरनजीत कौर धामी (33) और  अजैब सिंह 4 माह और गौरव पानीपत (हरियाणा) की मौत हो गई।घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
 प्राप्त  जानकारी के घायल दविंदर सिंह धामी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित फरीदाबाद से मोहाली लौट रहा था रास्ते में  चंडीगढ़ की ओर से आ रही कार डिवाइडर तोडक़र उनकी कार से टकराई ।
 डेराबस्सी पुलिस ने दुर्घटना स्थल से फरार  कार चालक हितीक भल्ला पानीपत  के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
      
      

No comments:

Post a Comment