लुधियाना,23 दिसंबर(3 आईन्यूज) पंजाब के लुधियाना में आज दोपहर लुधियाना के कोर्ट परिसर में बम धमाका हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस ने आशंका जताई है बाथरूम में मिले शव का सिर और टांगें दोनों उड़ चुकी हैं, हो सकता है कि वह यहां बम लगाने आया था और खुद धमाके में मारा गया।
घायलों की पहचान संदीप कौर (31) रायकोट, शरणजीत कौर (25) जमालपुर लुधियाना, मनीश कुमार(32) वृंदावन रोड लुधियाना और कृष्ण खन्ना (75) वासी फेस वन दुगरी और कुलदीप सिंह मंड के रूप में की गई है।
No comments:
Post a Comment