Sunday, December 26

पिंजौर में ओमिक्रॉन का एक मामला

पंचकूला, 26 दिसंबर (3आईन्यूज) हरियाणा में  पंचकूला के  पिंजौर में ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है। 
   संक्रमित युवती विदेश से पंचकूला लौटी थी। पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की युवती को आइसोलेशन में रखा गया है ।
 उन्होने कहा कि युवती के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए  हैं। 

No comments:

Post a Comment