Sunday, December 26

घुमारंवीं में महिला प्रधान ने पंचायत सचिव के खिलाफ दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मामला

बिलासपुर, 26 दिसंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की थाना घुमारवीं के अंतर्गत की एक ग्राम पंचायत में महिला प्रधान ने पंचायत सचिव के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया  है।
पुलिस को दी शिकायत में  पीड़िता ने बताया  कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए  सचिव को बार-बार कहा गया लेकिन वह इन्हें लंबित करता रहा। इसके  बाद आरोपी ने पीड़िता को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।        
    पीडिता ने इसकी शिकायत उसने डीसी बिलासपुर तथा बीडीओ घुमारवीं को दी ,लेकिन आरोपी  के खिलाफ कोई भी कारवाई नहीं हुई।
 घुमारवीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लिया गया है। 

No comments:

Post a Comment