Wednesday, December 15

कांगडा का खरड में लापता युवक घर पहुंचा, परिजन ढूंढने खरड पहुंचे



 मोहाली /कांगडा, 15 दिसंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  कांगडा जिला के  सकोट गांव का लापता युवक कल रात वापस अपने गांव पहुंच गया। 
    गौरतलब है कि प्रवीण कुमार उर्फ छोटू(33)  अपने गांव  की  एक बारात  में खरड़(मोहाली) में  एल आईसी कालोनी पहुंचा था और रविवार यहीं पर रह गया था। छोटू मानसिक रुप से सशक्त नहीं है ,उसके परिजन सोमवार को उसे तलाशने खरड पहुंचे थे। खरड  में पुलिस थाना  में गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई और खरड के आसपास उसे  तलाश किया, लेकिन कल रात छोटू किसी  तरह घर पहुंच गया। 
   छोटू ने परिजनों को बताया कि  उसके पास पैसे नहीं थे, पर वह एक बस में बैठ गया, पर जब कंडक्टर ने टिकट के  लिए पूछा तो वह  जबाव नहीं दे पाया और रास्ते में उतर गया, कहां यह उसको भी पता नहीं। उसके बाद वह रात किसी मंदिर में रुक गया। अगले दिन एक ट्रक वालों से बातचीत हुई जो कि हिमाचली थे,उन्होने छोटू को खाना खिलाया और ऊना पहुंचाया और  कुछ पैसे दिए। फिर वह किसी तरह घर पहुंचा।
   परिजनों ने छोटू की मदद करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

No comments:

Post a Comment