Friday, December 24

टौणी देवी-उहल सडक़ आज रहेगी बंद

हमीरपुर 24 दिसंबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में  सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते टौणी देवी-उहल सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 दिसंबर को बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कोट से चौरी और लगदेवी होते हुए उहल पहुंच सकते हैं।

 इसी प्रकार उहल-अंदराल सडक़ पर भी 25 और 26 दिसंबर को यातायात बंद रहेगा। इस दौरान उहल-पौहंज-अंदराल सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 27 और 28 दिसंबर को उहल-ठाणा टिक्कर सडक़ पर भी यातायात बंद रहेगा। इस दौरान भी पौहंज सडक़ से आवाजाही की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment