Thursday, December 2

सिरमौर में जीप खाई में गिरी, तीन मरे

सिरमौर.02दिसंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल में सिरमौर जिला के पझौता में एक जीप के  खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।
   मृतकों की पहचान ठियोग के गांव खनार के 28 वर्षीय यशपाल(28) गांव बलग के संदीप (28) और  खजान सिंह सिरमौर के रुप में की गई है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजे  दिए  हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment