Saturday, January 1

भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत भिवानी, 01जनवरी (3आईन्यूज ) हरियाणा में भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में आज पहाड़ खिसकने सेमलबे में दबकर चार

 भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत
भिवानी,  01जनवरी (3आईन्यूज ) हरियाणा में  भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में आज पहाड़ खिसकने से मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है। 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि चार लोगों की मौत हुई है, उनके शव मलबे से निकाले गए हैं। 
  प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । गाजियाबाद से एनडीआरएफ की मधुबन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है । 

No comments:

Post a Comment