Wednesday, January 5

हिमाचल में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

शिमला, 05जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के चलते रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
  यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा राज्य मे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही दाखिल हो सकेंगे। 
 बैठक में सरकार ने इनडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्पा, पार्लर, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया।

No comments:

Post a Comment