हमीरपुर, 18 जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 जनवरी तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर यातायात 24 जनवरी तक बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सोहारी-मगनोटी-बिझड़ी सडक़ या खुरपड़ी चौक-सरला बढू-घंगोट शास्त्रीनगर सडक़ अथवा पंचवटी चौक-कलवाल-बुठाण-धबीरी सडक़, महारल, बड़ा बिड़ू-बिझड़ी सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment