Sunday, January 9

वीरेश कुमार भवरा पंजाब के नये डीजीपी नियुक्त

चंडीगढ़,09 जनवरी(3 आईन्यूज)पंजाब सरकार ने वीरेश कुमार भवरा को राज्य का पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) नियुक्त किया  हैं।      
     श्री भवरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय डीजीपी होमगार्ड तैनात हैं। वह विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं। यूपीएससी को भेजे गए पैनल में उनका नाम सबसे ऊपर रहा है।

No comments:

Post a Comment