मंडी, 19जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख़्त चेतराम(47) सुदेश कुमार(49) निवासी सलापड़, लाल सिंह (55) गांव सुदाहण और कांगू निवासी काला राम और गांव खरोटा के रजनीश कुमार उर्फ कांतू के रूप में की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतकों के परिजनों ने बताया जहरीली शराब से इनकी मौत हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि सलापड में पिछले काफी समय से चंडीगढ़ से अवैध तरीके से शराब लाकर यहां बेची जा रही थी।
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने भी कहा कुछ दिनों से यहां शराब तस्करी की शिकायतें आ रही थीं।उन्होने कहा कि पुलिस को इस मामले कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment