Thursday, January 20

हिमाचल में होगी धाम, डिस्पोजल प्लैट और गिलास का इस्तेमाल करने के निर्देश

 शिमला, 20जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में जनवरी में होने वाली शादियों में धाम पर प्रतिबंध लगाने की  खबरें आ रही थी। 
  सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। शादियों में  धाम होगी पर डिस्पोजल प्लैट और गिलास के  साथ इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी की है। 

No comments:

Post a Comment