मोहाली, 18जनवरी(3आईन्यूज )भगवंत मान को आम आदमी पार्टी का पंजाब मे मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है।
यह घोषणा आज आप सुप्रीमो केजरीवाल ने मोहाली में एक प्रैस वार्ता में ने की। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में ऐतिहासिक दिन है।जब जनता के सुझाव पर पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है। उन्होने कहा कि काफी समय से पूछा जाता था कि आप पार्टी का पंजाब में मुखयमुंत्री का चेहरा कौन है।तो इस पर केजरीवाल ने कहा कि आप द्धारा जारी नंबर में लोगों ने भगवंत मान के लिए 21 लाख 59 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए। उन्होने कहा कि 93.3 लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया । उन्होने कहा कि लोगों ने मेरे नाम पर भी वोट किए जिन्हें अमान्य रखा क्योंकि केजरीवाल ने खुद को इस दावेदारी से बाहर रखा था।
गौरतलब है कि पंजाब मेंआप का मुख्यमंत्री कौन? इसके लिए आप ने लोगों के सुझाव मांगे थे और 13जनवरी को मोहाली में पत्रकार वार्ता में एक नबर 7074870748 जारी किया था। है जिसमें जनता मैसेज ,मैसेज रिकार्डिंग और फोन कर अपनी राय दे सकते हैं। यह नंबर 17 जनवरी शाम पांच बजे तक वोट करना था।
No comments:
Post a Comment