Saturday, January 8

नेरवा में कार खड्ड में गिरी, एक मरा, एक घायल

नेरवा में कार खड्ड में गिरी, एक मरा, एक घायल 
शिमला,08जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के नेरवा से तीन किलोमीटर दूर कलारा गांव के पास कल सुबह शाल्वी खड्ड में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप घायल हो गया। 
मृतक की पहचान गांव कलारा के राजेश( 34) के रूप में हुई है।घायल को आईजीएमसी शिमला भेजा गया है ।  नायब तहसीलदार विनय शर्मा ने मृतक के परिजनों तथा घायल को दस दस हजार रुपए फौरी राहत दी है।     पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment