कांगड़ा,04जनवरी ( 3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत तरसूह गांव के प्रधान अंकुश धीमान उर्फ बिला (43) का शव आज तडके संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड पर फंदे से लटका हुआ मिला है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौकै पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने भेजा है।
पुलिस उपाधीक्षक सुनील राणा ने हादसे की पुष्टि की है।
उन्होने कहा कि प्रधान ने आत्महत्या की है या यह हत्या है
जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment