Wednesday, January 26

ठियोग में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

ठियोग में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत 
शिमला ,26 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के ठियोग के कराना में गौरी नाला के पास कल देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो  युवकों की मौत हो गई। 
ठियोग पुलिस उपाध्यक्ष लखबीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। 
     मृतकों की पहचान गवास गांव के हिमांशु( 28 ) और मनीष (25) के रूप में की गई है।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment