कांगडा :जयसिंहपुर में शराबी ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या की
कांगडा,28 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत बरडा़म गांव में एक शराबी ने अपनी पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दार्जलिंग निवासी विजय लामा (35) बरडाम में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। वह अकसर शराब पीकर पत्नी इंदिरा (29) से मारपीट करता था। बुधवार देर रात आरोपी ने शराब पीकर अपनी पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।
पुलिस उपाध्यक्ष बीडी भाटिया ने घटना की पुष्टि की है।
लंबागांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा भी बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment