Friday, January 7

सिरमौर में मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से सैनिक की मौत

सिरमौर,06 जनवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के राजगढ़ में नेरीपुल-पुलवाहल मार्ग पर मंगलवार एक मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई।
    मृतक की पहचान ठंडीधार के घडोती गांव निवासी प्रदीप (32) के रूप में हुई है। वह सेना की जेके 14 राइफल में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था।
 हुआ।
  उप पुलिस अधीक्षक  भीष्म ठाकुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।उप प्रभागीय न्यायाधीश सुरेंद्र मोहन ने प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 30 हजार रुपये की फौरी सहायता प्रदान की। 


No comments:

Post a Comment