मंडी, 14जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के शाहपुर आईटीआई में ड्रोन स्कूल खोला जाएगा।
तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने सुंदरनगर में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि जिला में अब ड्रोन उड़ाने के लिए अब ड्रोन पायलट का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। आईटीआई शाहपुर ड्रोन स्कूल में बाकायदा इसका कोर्स करवाया जाएगा।
उन्होने कहा कि शाहपुर आईटीआई में ड्रोन स्कूल में दसवीं पास कोई भी व्यक्ति 7 दिन तक कोर्स में प्रवेश ले सकता है। उन्होंने बताया ड्रोन को एग्रीकल्चर, सर्विलांस, मेलों, दवाइयां पहुंचाने के साथ अन्य आयोजनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति या युवा यह कोर्स करने के बाद ड्रोन लेना चाहता हो वह मुख्यमंत्री स्वावलंबन या स्टार्टअप योजना के तहत लोन ले सकता है।
No comments:
Post a Comment