Monday, January 10

पटियाला में कैंची से गोदकर युवक की हत्या

पटियाला, 10जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के पटियाला  शहरकी  बाजवा कॉलोनी में कल पुराने विवाद के चलते एक नौजवान की  हत्या कर दी गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
मृतक की पहचान जगतार नगर के  निखिल (19) के रूप में की गई है। घायल विवेक को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। 
उप पुलिस अधीक्षक सिटी-2 मोहित अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों के बीच पुराना विवाद था। कल दोपहर कुछ युवकों ने कैंची से दो लड़कों पर हमला कर दिया जिसमें निखिल की मौत हो गई ।
 पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान पर 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।    

No comments:

Post a Comment