Monday, January 10

ठाकुर ने राज्य पाल के साथ बर्फबारी का आनंद लिया

शिमला,10जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य पाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बर्फबारी का आनंद लिया। 
  ठाकुर  ने बर्फबारी के सम्बन्ध में राज्यपाल के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी की उपयोगिता से भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी गर्मियों के दौरान शिमला क्षेत्र में होने वाली पानी की कमी से निपटने में भी सहायक होती है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्थानीय लोगों को हिमपात से होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करने के लिए सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रबन्धन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
 

No comments:

Post a Comment