मंडी.17जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के औट थाना के तहत ज्वालापुर गांव में कल एक कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए।
मृतकों की शिनाख़्त शाला गांव के गीता नंद (32) और डिंपल कुमारी (30) के रूप में हुई है। घायल बच्चों को उपचार के लिए कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से एक बच्ची अक्षरा(11) की गंभीर हालत के चलते आईजीएमसी शिमला भेजा गया जहां पर देर रात उसने दम तोड़ दिया।
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है ।
शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये।
पंचायत प्रधान नीला देवी ने राज्य सरकार से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment