देहरागोपीपुर के साद्धिक ने नीट परीक्षा में 454वां रैंक हासिल किया
कांगडा,07 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरागोपीपुर उपमंडल के दयाल गांव के साद्धिक ने नीट परीक्षा में 454वां रैंक हासिल किया है।
साद्धिक ने 454वां रैंक हासिल कर डा०राजेद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रवेश पाया है। अब वह वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे।पहली बार नीट परीक्षा में असफल रहने के बावजूद उन्होने बिना कोचिंग के दूसरी बार सफलता प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment