ऊना,10फरवरी (3आईन्यूज) छठे राज्य वित्तयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना जिला की ग्राम पंचायत रामपुर में पेयजल परियोजना का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी।
इस पेयजल परियोजना में 65 लाख रूपये की लागत आएगा। इसके टैंक की भंडारण क्षमता 50 हजार लीटर होगी तथा क्षेत्र के 5000 लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल की रामपुर ग्राम पंचायत में रामपुर बेला में तथा एचआरटीसी वर्कशॉप के नज़दीक निर्मित हो रहीं पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त यह तीसरी पेयजल परियोजना है। इसके अतिरिक्त इसी ग्राम पंचायत में 8.5 लाख रूपये की राशि व्यय करके तीन पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है, जबकि 10 लाख रूपये से स्थानीय स्कूल में दो कमरों तथा मुख्य सड़क मार्ग से स्कूल तक डंगे के निर्माण के लिए 18 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। मुहल्ला सैणी में 15 लाख रूपये की राशि व्यय करके नाले को पक्का किया गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए जगह-जगह जिम खोले गए तथा करोड़ों की धनराशि से खेल मैदानों को विकसित किया गया है। हलके के ग्राम पंचायत भवनों व परिसरों के स्तरीय निर्माण के अलावा विद्यालयों के परिसरों के सौंदर्यकरण पर भी विशेष बल दिया गया है।
No comments:
Post a Comment