Friday, February 11

कांगडा :- बाथु पुल के पास मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक की मौत

कांगडा,11  फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला में रानीताल के पास बाथू पुल के पास कल मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। 
 मृतक की पहचान समेला गांव के शुभम के रूप में हुई है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम मोटरसाइकिल  से  बारात में जा रहा था, रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल स्किड हो गई और वह सडक पर गिर गया।  पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल बेकाबू होकर शुभम पर चढ़ गई। 
  घायल युवक को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment