Wednesday, February 16

हरियाणा :- अपने मालिक को पिटबुल कुत्तों ने मार डाला



यमुनानगर, 16फरवरी (3आईन्यूज) हरियाणा में  यमुनानगर  जिला की जम्मू कालोनी में कल एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्तों ने नोचकर मार डाला। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा (40)जब अपने पिटबुल कुत्तों को खोलने लगा उसी दौरान उन्होने निंदा पर हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव के दो युवकों ने निंदा को बचाने आए लेकिन कुत्तों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। 
   निंदा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। 
   परिजनों ने निंदा का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 


No comments:

Post a Comment