Wednesday, February 9

पिंजौर में बोरी में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाई,चार लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़,09 फरवरी (3 आईन्यूज) हरियाणा की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कालका में पिंजौर की रथपुर कॉलोनी में एक बोरी में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाकर उसकी हत्या के  आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 
  चारों आरोपी भरत मित्तल उर्फ विक्की( अंबाला), जसप्रीत सिंह उर्फ जस ( पटियाला) , पिंजौर के राकेश कुमार और अमरदीप उर्फ अमर  हैं। चारों ही शराबी हैं। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनव चंदेल 30 
जनवरी को बद्दी से पिंजौर अपना कोरोना टेस्ट करवाने आया था. जहां पर उसकी आरोपियों के उसकी कहासुनी हो गई और चारों ने अभिनव चंदेल से कहासुनी होने पर उसकी हत्या कर शव बोरी में बांधकर नाले में फेंक दिया था। 
   पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने युवक की हत्या कर शव बोरी में नाले में फैंकने का जुर्म कबूल किया है। 
गौरतलब है कि पुलिस ने पिंजौर की रथपुर कालोनी के नाले में बोरी से एक शव बरामद किया था जिसकी पहचान घुमारंवीं उपमंडल के गांव बलोह (हिमाचल प्रदेश) अभिनव चंदेल(32) के रूप में की गई थी । वह अभी अविवाहित था। वह बद्दी में फार्मा कंपनी में नौकरी करता था और वह 30 जनवरी से लापता था। उसका शव 3 फरवरी को नाले के पास पुलिस ने एक बोरी में बरामद किया था। 
  पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया  है।





















No comments:

Post a Comment