Sunday, February 6

कार की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत

कार की  चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत 
मुक्तसर ,06 फरवरी (3आईन्यूज) पंजाब में मुक्तसर -बठिंडा मार्ग पर संगुधौन गांव  के पास कल शाम एक तेज रफ्तार कार की  चपेट में आने से एक महिला सहित चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।         
   प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब संगुधौन गांव के मनरेगा मजदूर सड़क के किनारे घास साफ कर रहे थे ,तभी एक कार ने उन्हें रौंद दिया। 
 मृतकों की पहचान सिमरजीत कौर (42), वीरपाल कौर (35) महिंदरपाल कौर (52) और प्रीतम सिंह((65) के रूप में की गई है।
  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिये है। 
 सदर थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment