ऊना: बडूहा में एक बुजुर्ग की जहर देकर हत्या
ऊना, 07फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत बडूहा गांव में एक बुजुर्ग को जहर देकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान बालकृष्ण (65) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मृतक की बहू ने कहा कि उनके ससुर शनिवार रात को खाना खाकर सोए गए थे और सुबह कमरे में गई तो ससुर उल्टियां कर रहे थे।इसी दौरान बालकृष्ण ने कहा कि गांव के ही दो लोगों ने कमरे में घुसकर जबरदस्ती जहर खिला दिया है। बहू ने इस दौरान ससुर के बयान वीडियो भी बना लिया।
ऊना एएसपी प्रवीण धीमान ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment