कांगडा,09 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के दो जवान अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गए।
गौरतलब है कि 19 जैक बटालियन के सात जवान गशत के दौरान तीन दिन पहले बर्फीले तूफान में लापता हो गए थे।
बैजनाथ उप प्रभागीय न्यायाधीश सलीम आजम ने इसकी पुष्टि की है।
सात शहीदों में दो जवान हिमाचल प्रदेश के हैं।
शहीदों में एक जवान बैजनाथ उपमंडल की कंदराल पंचायत के राकेश सिंह (26) हैं।
दूसरा शहीदबिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की सऊ पंचायत के अंकेश भारद्वाज(21) हैं।
शहीदों की शहादत को नमन।
No comments:
Post a Comment